06 मई 2023 Home Work Diary Released - Govt. Model Sanskriti Sen. Sec. School Dholera

Latest

Sunday, May 21, 2023

06 मई 2023 Home Work Diary Released

आज प्रिंसिपल श्री नगेन्द्र यादव ने राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धोलेडा में गृहकार्य डायरी का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये डायरी अभिभावक और अध्यापक के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। यह गृह कार्य डायरी श्री विक्रम सिंह व्याख्याता जीव विज्ञान द्वारा डिजाइन और प्रबंधित की गई मंच संचालन करते हुए डा. पंकज गौड़ ने बच्चो को होमवर्क डायरी लिखने और पढ़ाई में उसके योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment