श्री रमेश चंद प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र का सेवानिवृत्ति एवम् सम्मान समारोह 29 अप्रैल 2023 - Govt. Model Sanskriti Sen. Sec. School Dholera

Latest

Saturday, April 29, 2023

श्री रमेश चंद प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र का सेवानिवृत्ति एवम् सम्मान समारोह 29 अप्रैल 2023

29 अप्रैल 2023: आज राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धोलेडा में श्री रमेश चंद प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र का सेवानिवृत्ति एवम् सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ अश्वनी राव ने शिरकत की और कहा कि प्रवक्ता रमेशचंद का कार्यकाल सेवा, समर्पण और सहयोग की मिसाल है तथा उन्होंने लगातार विभाग और छात्रों के हित के लिए काम किये है।

विद्यालय के प्राचार्य श्री नगेंद्र यादव ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि रमेश जी लगभग एक वर्ष विद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य भी रहे और इस दौरान इन्होंने विद्यालय की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा जिस प्रकार पूरे मनोयोग से इन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षा विभाग के लिए काम किया है उसी प्रकार भविष्य में भी वह समाज की बेहतरी के लिए कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का संचालन श्री रवि कुमार प्रवक्ता संस्कृत तथा डॉ. पंकज गौड़ प्रवक्ता हिंदी ने किया। श्री राकेश कुमार प्रवक्ता रसायन विज्ञान तथा श्री सुमित शर्मा लिपिक ने रमेश जी के जीवन परिचय तथा महत्वपूर्ण घटनाओं पर प्रकाश डाला। श्री राजपाल यादव, दीपक शर्मा, सुशील सैनी, उमेद सिंह और विक्रम सिंह ने उनके जीवन से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण घटनाओं को विद्यार्थियों के सामने प्रस्तुत किया। डॉ. जितेंद्र भारद्वाज ने रमेश जी को एक गीत के माध्यम से उन्हें सरलता व सादगी का प्रतीक बताया। अंत में यादगार के लिए श्री रमेश चंद जी ने साइकस का पौधा विद्यालय प्रांगण में लगाया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री देवेंद्र कुमार सरपंच धोलेडा, प्राचार्य युद्धवीर सिंह, हेडमास्टर जितेंद्र नाथ, कैप्टन अशोक कुमार, रामप्रताप नंबरदार, सत्यवीर सिंह, सज्जन सिंह सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।














































No comments:

Post a Comment