30.01.2025 राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल धौलेड़ा में आज परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेकर लौटी खुशी के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। खुशी को स्कूल परिवार एवं ग्राम पंचायत की ओर से सम्मानित किया गया। सरपंच देवेंद्र कुमार ने पूरी पंचायत के साथ 5100 रुपए नगद तथा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के लिए बहुत ही सम्मान का विषय है कि इतना अच्छा काम स्कूल परिवार कर रहा है। उन्होंने स्कूल के श्रेष्ठतम कार्यों से प्रसन्न होकर स्कूल के प्राचार्य को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। खुशी ने बताया कि कार्यक्रम के अनुभव बहुत ही श्रेष्ठ रहे। उन्हें 26 जनवरी की राष्ट्रीय परेड को देखने का अवसर मिला। प्रधानमंत्री संग्रहालय उन्होंने देखा। साथ ही अनेक गतिविधियों के माध्यम से उनके व्यक्तित्व में बहुत सकारात्मक परिवर्तन किए गए। स्कूल के प्राचार्य नगेंद्र यादव ने कहा कि यह हम सबके लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है। स्कूल के विद्यार्थी जब इस प्रकार राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में शिरकत करके लौटते हैं, तो उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वहां से लिए विचारों के माध्यम से वे स्कूल में अत्यंत सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर पाते हैं। प्रसन्नता का विषय है कि खुशी के पिता एक सरकारी शिक्षक हैं। उन्होंने स्कूल परिवार पर विश्वास किया और हम उस विश्वास पर खरे उतरे। भौतिक प्रवक्ता सुशील सैनी ने बताया कि वहां गतिविधियों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिससे बहुत कुछ सीखने को मिला। कॉमर्स प्रवक्ता मुनेशा चहर ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड के अनुशासन और विभिन्न झांकियां को देखना एक लाजवाब अनुभव था। सारी व्यवस्थाएं कार्यक्रम के दौरान उच्च स्तरीय थी। निश्चित रूप से ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेना एक विशिष्ट अनुभव है। रसायन प्रवक्ता राकेश कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए बताया कि किस प्रकार से खुशी को यह महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ। उपप्राचार्य डॉ. पंकज गौड़ ने कहा कि खुशी के कारण ही आज सर्वत्र खुशी छाई है। भगवान ऐसी बेटियां सभी को दे। हम अच्छे काम अपने लिए करते हैं पर उनके प्रभाव लगातार पूरे समाज पर दिखाई देते हैं। खुशी के दादा रामकिशन ने स्कूल परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन बधाई का पात्र है। जो विद्यार्थियों को इस प्रकार के महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध करवाता है। एसएमसी प्रधान और खुशी के दादा सूरजभान ने स्कूल एवं शिक्षकों की कार्य प्रणाली की प्रशंसा की। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की तरफ से गणित विशेषज्ञ डॉ. मंगतराम यादव ने खुशी को शुभकामनाएं देते हुए निरंतर इसी प्रकार श्रेष्ठ शैक्षणिक उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने स्कूल को जिले के अग्रणी विद्यालयों में से एक बताया। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ सदस्यों सहित सभी विधार्थी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment